तीन दिन में जांच और एफआईआर की मांग पर अड़ी संघर्ष समिति… डिपाजिट 13 को अडानी को ठेके का मामला…
धीरज माकन. किरंदुल. डिपाजिट 13 में अडानी की कंपनी को खनन का ठेका मिलने के बाद उपजे हालात पर अभी तक नियंत्रण नहीं मिल सका है। पहाड़ पर अपने देवी की आस्था को लेकर धरना दे रहे संयुक्त संघर्ष समिति ने सांसद दीपक बैज व प्रतिनिधि मंडल के साथ देर शाम चर्चा शुरू की। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी से लौटने के बाद सीएम से चर्चा और निर्णय की बिंदुवार जानकारी दी। पर बैठक के फैसले से समिति अपने कदम वापस लेने को तैयार नहीं दिख रहा है।
Read More