कौकेन लेने के कारण बैन हुए थे कागिसो रबाडा, अब पता चला है कि रबाडा किस पदार्थ को लेने के कारण बैन हुए थे
नई दिल्ली साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा अचानक से बीच में आईपीएल-2025 छोड़कर चले गए थे। वह कुछ समय बाद लौटे। बाद में पता चला कि रबाडा को डोपिंग के कारण बैन किया गया था। वह एक छोटा बैन झेलने के बाद आईपीएल में लौटे थे। अब पता चला है कि रबाडा किस पदार्थ को लेने के कारण बैन हुए थे। साउथ अफ्रीका के पब्लिकेशन रैपोर्ट के मुताबिक, रबाडा के टेस्ट में कौकेन पाया गया था। मौजूदा समय के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार रबाडा ने अपने देश
Read More