बीते वर्ष म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के एयूएम में 36 फीसदी की ग्रोथ देखी गई
मुंबई म्यूचुअल फंड में सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान या सिप (SIP) के जरिए निवेश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साथ ही सिप के जरिए होने वाला मंथली इनफ्लो (SIP Monthly Inflow) भी बढ़ रहा है। अब पिछले महीने यानी मार्च 20224 को ही देख लीजिए। इस महीने सिप के जरिए निवेश होने वाली राशि 19,270 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। यह अब तक का सर्वाधिक स्तर है। एम्फी ने जारी किए आंकड़े एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया या एम्फी (AMFI) ने कल ही म्यूचुअल फंड्स से संबंधित
Read More