सतना में एक ही परिवार के चार लोगों का मिला शव, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल
सतना सतना के ही ग्राम तिघरा से किराए के घर में रहने के लिए परिवार आया था, क्या पता था सतना में आज उनके जीवन का अंतिम दिन होगा। पति-पत्नी के अलावा दो बेटों को भी नहीं छोड़ा। युवक का शव रेलवे ट्रैक पर और महिला और दोनों बेटों के घर में ही पड़ रहे। नजीराबाद में हरदौल बाबा मंदिर के पास कैदी प्रजापति के घर पर कमरा किराए पर लिया था। एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मामला संदिग्ध है मौके पर पहुंचे एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया
Read More