भारौली रोड पर बाइपाास पर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभा से टकरा गई, मामा-भांजे की मौत
भिंड ग्वालियर-इटावा हाइवे 719 पर देहात थाना अंतर्गत भारौली रोड पर बाइपाास पर गुरुवार-शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभा से टकरा गई। जिसस कार में आगे सवार मामा-भांजे की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है। पुलिस के मुताबिक बैतूल निवासी 30 वर्षीय आकाश जाटव अपने फूफा के घर त्रियोदशी कार्यक्रम में शामिल होने भिंड आया था। आकाश शाम को अपने मामा
Read More