सीईओ की जांच कमेटी पर ही उठ रहे सवाल, मामला उद्वहन सिंचाईं योजना में भ्रष्टाचार का, ताटी का कहना है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पांच सदस्य जांच कमेटी का गठन किया ही नहीं
बीजापुर।। ग्राम अर्जुनल्ली उदवहन सिंचाई योजना के संबंध में की गई शिकायत को लेकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दिए गए बयान को हास्यास्पद एवं गैर जिम्मेदाराना करार देते हुए क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने कई सवाल उठाएं है। ताटी का कहना है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पांच सदस्य जांच कमेटी का गठन किया ही नहीं, परंतु इन्होंने अपने कार्यालयीन आदेश क्रमांक/1827/ जि0पं0/ बैठक शाखा/2020-21 बीजापुर दिनांक 11-09-2020 के द्वारा तीन सदस्यों को जांच अधिकारी नियुक्त किया है । इस कमेटी में जल संसाधन
Read More