एक्टर कार्तिक आर्यन ने ठुकराया फेयरनेस क्रीम-पान मसाला एड
मुंबई कार्तिक आर्यन आजकल अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का प्रमोशन करने में बिजी चल रहे हैं. हाल ही में मीडिया संग बातचीत में कार्तिक ने ब्रैंड एंडॉर्समेंट्स को लेकर बात की. कुछ सालों पहले कार्तिक फेयरनेस क्रीम के एड्स में नजर आते थे. पर अब उन्होंने इसे एंडॉर्स करना बंद कर दिया है. यहां तक कि फेयरनेस क्रीम के कॉन्ट्रैक्ट को इन्होंने रीन्यू भी नहीं किया है. कार्तिक ने कहा- अगर मैं इसे रीन्यू करता तो ये गलत होता. सिर्फ इतना ही नहीं, एक्टर ने पान मसाला का एड तक
Read More