युवा त्वचा पाने के लिए प्राकृतिक और उपचारात्मक उपाय
30 साल का होना जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ होता है. इस उम्र में, हम अपने करियर और निजी जीवन में कई बदलावों का अनुभव करते हैं. इतना ही नहीं इन बदलावों के साथ हमारी त्वचा पर भी उम्र के प्रभाव दिखने लगते हैं. डॉ. नेहा खुराना, एमडी, त्वचा विशेषज्ञ और एस्थेटिक हाउस की संस्थापक, बताती हैं कि चेहरे पर महीन रेखाएं, झुर्रियां, असमान त्वचा का रंग और त्वचा में चमक की कमी आना – ये सभी चिंताएं 30 के दशक में शुरू हो जाती हैं. हालांकि यह एक नेचुरल
Read More