शेयर मार्केट में बूम- बूम: सेंसेक्स पहली बार 75000 के पार खुला, निफ्टी भी उछला
मुंबई नव संवत्सर और गुड़ी पड़वा की धूम के बीच नवरात्र के पहले दिन शेयर मार्केट में भी बूम है। सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। आज यानी 9 अप्रैल को पहली बार सेंसेक्स 75000 और निफ्टी 22700 के पार खुला। प्री-ओपनिंग में स्टेट बैंक और टेक महिंद्रा को छोड़कर सभी स्टॉक हरे निशान पर थे। सेंसेक्स पिछले बंद की तुलना में आज 381 अंकों की उछाल के साथ 75124 के ऐतिहासिक लेवल पर खुला। इतिहास रचने में निफ्टी भी पीछे नहीं रहा। निफ्टी आज 98 अंकों की उछाल
Read More