कोंडागांव के शिक्षक ने गर्म तेल छात्राओं के हाथों में डाले
सज़ा देने का तरीका भड़के लोग , शिक्षा अधिकारी ने कहा जांच होगी कोंडागांव। कोंडागांव जिले में एक शिक्षक की हैवानियत सामने आई है जहां बच्ची को दंड देने के लिए बच्चों के हाथों में उबलता हुआ तेल डाल दिया गया। शिक्षक की यह क्रूरता देख जिले में अभिभावकों में विरोध है। मामला विकासखंड माकड़ी के केरावाही माध्यमिक शाला मे जहाँ शौचालय में शौच करने के एवज में बच्चों के हाथों में उबलता तेल डाला गया । वही इस विषय मे शिक्षा विभाग के मुख्य अधिकारी मधुलिका तिवारी ने जांच
Read More