इंद्रावती नाव हादसे पर सियासत शुरू… पूर्व युवा आयोग सदस्य समेत भाजपा ने मौत के लिए प्रशासन को ठहराया कसूरवार… मृत फार्मासिस्ट को शहीद का दर्जा देने अजय ने उठाई मांग…
इम्पैक्ट डेस्क. बीजापुर. इंद्रावती नाव हादसे में फार्मासिस्ट की मौत का मामला सियासी तूल पकड़ता दिख रहा है। हादसे के लिए भाजपा के साथ-साथ राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह ने सीधे तौर पर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। पत्रकार वार्ता में अजय ने कहा कि मृत फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक की मौत महज हादसा नही बल्कि इसके लिए प्रशासन को वे जिम्मेदार मानते है।प्रशासन एक अदद अच्छी नाव का प्रबंध आज पर्यंत उन मैदानी कर्मियों के लिए नही कर पाया है जो हर रोज जोखिम उठाकर नदी-नालों को
Read More