9 लाख करोड़ रुपए घटी तीन साल में भारतीय परिवारों की बचत, 50 साल में सबसे कम
नईदिल्ली भारतीय परिवारों की नेट सेविंग तीन वर्षों में 9 लाख करोड़ रुपए से अधिक घटी है। देश की जीडीपी में परिवारों के बचत की हिस्सेदारी घटकर 5.3% पर आ गई है जो 50 साल में सबसे कम है। सांख्यिकी मंत्रालय न की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में परिवारों की शुद्ध बचत 14.16 लाख करोड़ रुपए रह गई जो 2020-21 में 23.29 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई थी। बचत का यह आंकड़ा 5 वर्षों का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले नेट डोमेस्टिक
Read More