दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्वारंटीन सेंटर से 23 मजदूर फरार… तेलंगाना से लौटने के बाद नहाड़ी आश्रम में रखा गया था… प्रारंभिक जांच में संक्रमण नहीं पाया गया था कहा कलेक्टर टीपी वर्मा ने…
इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाडा अरनपुर क्वारेंटाइन सेंटर से भागे 23 मजदूर, नहाड़ी ग्राम के रहने वाले थे सभी, 6 तारीख को सभी आंध्रप्रदेश से लौटे थे, जिन्हें अरनपुर बालक आश्रम में रखा गया था, मजदूरों की फरारी के बाद मचा हड़कंप,प्रभारी ने थाने में दी सूचना। दंतेवाड़ा कलेक्टर टीपी वर्मा ने इम्पेक्ट से चर्चा में कहा कि सभी मजदूर तेलंगाना होकर पहुंचे थे। जिनकी प्रारंभिक जांच करवाई कई थी। उनमें से किसी को भी सर्दी, बुखार एवं तापमान संबंधित किसी प्रकार की समस्या नहीं पाई गई थी। उनके गांव पास में
Read More