नए आईपैड-प्रो में ओलेड-डिस्प्ले, जानिए-कौन-कौन से फीचर्स से होगा लैस
ऐप्पल जल्द ही अपने iPad Pro लाइनअप में बड़ा बदलाव ला सकता है, हो सकता है कि अगले महीने नए मॉडल आ जाएं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐप्पल अगले महीने नया iPad Pro पेश कर सकता है, जिसमें पिछले मॉडल से बड़े अपग्रेड होंगे. इसमें एक बड़ी OLED स्क्रीन, M3 चिप और एक्सेसरीज में नया मैजिक कीबोर्ड शामिल हो सकता है. Bloomberg’s Mark Gurman की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक टिपस्टर बताता है कि ऐप्पल इसमें बड़े बदलाव कर सकता है. यह ऐप्पल का पहला टैबलेट हो सकता है, जिसमें ओलैड
Read More