धर्मेंद्र की 90वीं जयंती पर ज़ी बॉलीवुड और ज़ी क्लासिक लेकर आ रहे हैं उनकी यादगार फ़िल्में
मुंबई, बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की 90वीं जयंती 08 दिसंबर को ज़ी बॉलीवुड और ज़ी क्लासिक दोनों चैनल मिलकर इस महान कलाकार को पूरे दिन की फिल्मी पेशकश के साथ सलाम देंगे। सोमवार, 08 दिसंबर को दोनों चैनल ऐसी फिल्में दिखाएंगे,जिनमें धर्मेंद्र का स्टारडम, उनका सलीका और उनकी बहुमुखी कला पूरी चमक के साथ नजर आएगी और जो उन्हें हर पीढी का पसंदीदा अभिनेता बनाती है। ज़ी बॉलीवुड पर दिन भर का यह खास जश्न सुबह से जारी रहेगा, ‘द ही-मैन’ स्पेशल के लाइन-अप के साथ। इसमें कई फिल्में
Read More