सोनी सब के कलाकारों ने रक्षाबंधन से जुड़ी अपनी सबसे खास यादें साझा की
मुंबई, सोनी सब के कलाकारों ने रक्षाबंधन से जुड़ी अपनी सबसे खास यादें प्रशंसको के साथ साझा की है। रक्षाबंधन केवल एक धागा बांधने का त्योहार नहीं है। यह दिलों को जोड़ने, यादों को संजोने और भाई-बहन के रिश्ते की अनकही मजबूती को मनाने का अवसर है। जब देश इस पारंपरिक पर्व को एकजुट होकर मना रहा है, तब सोनी सब के लोकप्रिय चेहरे शब्बीर आह्लूवालिया, आशी सिंह, आन तिवारी और गरिमा परिहार अपने बचपन के रक्षाबंधन की रस्मों, शरारती झगड़ों और भावुक पलों को याद कर रहे हैं, जिन्होंने
Read More