कलेक्टर ने ई -केवायसी कार्य में संतोषजनक प्रगति न होने पर कैमोर और बरही सीएमओ को थमाया नोटिस
कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने ई – केवायसी कार्य में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर बरही और कैमोर नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री यादव द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि शासन की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं को पूर्ण किये जाने हेतु समग्र पोर्टल में नागरिकों के ई -के वाय सी का कार्य ‘शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना है। ई -के वाय सी
Read More