‘जैसे परशुराम ने ली भगवान राम की परीक्षा, वैसे ही…’; रामायण का जिक्र कर क्या बोले एस जयशंकर
तिरुवनंतपुरम. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राजनयिक स्थितियों को समझाने के लिए महाकाव्य रामायण से उदाहरण दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रों की परीक्षा उनके पड़ोसी देशों की ओर से ली जा सकती है। ठीक उसी तरह, जैसे कि भगवान राम की परीक्षा परशुराम ने ली थी। विदेश मंत्री ने शनिवार को कहा कि जिस तरह भगवान राम को लक्ष्मण की जरूरत थी, उसी तरह हर देश को मजबूत और भाई समान दोस्त की आवश्यकता है। जयशंकर ने यह बयान तिरुवनंतपुरम में तीसरे पी. परमेश्वरनजी स्मारक व्याख्यान के दौरान दिया। यह
Read More