RBI का 23वें महीने भी ब्याज दर में No Change, एक बार फिर उम्मीदों को लगा झटका
मुंबई आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक के नतीजे आ गए हैं. सुबह 10 बजे नतीजे घोषित करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने बताया कि इस बार भी ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है. रेपो रेट फिलहाल 6.50% पर ही बरकरार रहेगा. MPC के 6 में से 4 सदस्य ब्याज दरों में बदलाव के पक्ष में नहीं. मतलब साफ है कि अभी आपके होम लोन, ऑटो लोन समेत तमाम तरह के कर्ज भी फिलहाल सस्ते नहीं होंगे. बता दें कि RBI ने आखिरी बार
Read More