सिंहस्थ से पहले इंदौर में फोरलेन होगी एमआर-4 रोड, सात बाधक निर्माण तोड़े
इंदौर स्वदेशी मिल से कुर्मेटी क्षेत्र को जोड़ने वाली एमआर-4 रोड को सिंहस्थ से पहले फोरलेन किया जाएगा। पिछले सिंहस्थ मेले में इंदौर विकास प्राधिकरण ने यह सड़क लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन तक बनाई थी,लेकिन जमीन नहीं मिलने की वजह से सड़क दो लेन बन पाई थी। बाद में यह सड़क नगर निगम को हस्तांतरित कर दी गई। अब नगर निगम फोरलेन की चौड़ाई की जद में आ रहे निर्माणों को तोड़ने का काम शुरू किया है। पोलोग्राउंड क्षेत्र में शुक्रवार को सात निर्माण तोड़े गए। उद्योग विभाग की जमीन
Read More