बाबा महाकाल की सवारी बनी आस्था, उत्साह और उमंग की त्रिवेणी
बाबा महाकाल की सवारी बनी आस्था, उत्साह और उमंग की त्रिवेणी डमरु वादन की मंगल ध्वनि से गुंजायमान हुई उज्जयिनी एक साथ 1500 डमरू वादकों ने बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड भगवान महाकाल श्रावण के तीसरे सोमवार निकले नगर भ्रमण पर, भक्तों को दिए दर्शन उप मुख्यमंत्री देवड़ा और खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजपूत बाबा महाकाल की सवारी में हुए शामिल उज्जैन बाबा महाकाल की तीसरी सवारी आस्था, उत्साह और उमंग के साथ निकाली गई। श्रावण माह के तीसरे सोमवार भगवान महाकालेश्वर चंद्रमौलेश्वर के रूप में पालकी में, हाथी
Read More