यूरोपीय संघ में गूगल के एआई ओवरव्यूज फीचर के विरुद्ध एंटीट्रस्ट शिकायत की दायर
नई दिल्ली Alphabet की कंपनी Google को यूरोपियन यूनियन यानी कि EU में AI Overviews फीचर को लेकर एक एंटीट्रस्ट शिकायत का सामना करना पड़ा है। एंटीट्रस्ट शिकायत का मतलब कॉम्पिटिशन के खिलाफ काम करने से जुड़ी शिकायत है। बता दें कि यह शिकायत स्वतंत्र पब्लिशर्स के एक ग्रुप ने दर्ज की है। इस ग्रुप की शिकायत है कि Google का AI Overviews फीचर उन्हें गंभीर और शायद अपूरणीय नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने EU से अपील की है कि वह इस पर अस्थायी रोक लगाए, ताकि नुकसान को रोका
Read More