कियारा आडवाणी ने ली डॉन 3 के लिए रणवीर से ज्यादा फीस
मुंबई लंबे अरसे से शाहरुख खान की मूवी डॉन के पार्ट 3 का इंतजार था। इसका इंतजार इस साल खत्म हुआ। दिलचस्प बात ये है कि इसमें अबकी बार रणवीर सिंह डॉन का रोल निभाएंगे। मूवी में कियारा आडवाणी को भी कास्ट किया गया है। कियारा को इस फिल्म के लिए कितनी फीस मिल रही है, अब इसकी जानकारी भी मिल गई है। डॉन 3 का बजट 275 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यही नहीं इसके लिए कियारा आडवाणी और रणवीर सिंह स्पेशल ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। अब
Read More