उंगलियों में दर्द और सूजन को न करें नजरअंदाज, ट्रिगर फिंगर की हो सकती है शुरुआत
उंगलियों को मूव करने के लिए टेंडन (यह हड्डियों को मसल्स से जोड़ता है) एक बेहद ही अहम स्ट्रक्चर माना जाता है। अगर टेंडन के किनारें में सूजन आ जाए और वह अच्छी तरह ग्लाइड न कर पाए, तो उंगलियों को मोड़ने या घुमाने पर दर्द या अकड़न महसूस होती है और यह ट्रिगर फिंगर की समस्या कहलाती है। बार-बार ग्रिपिंग या हाथों के इस्तेमाल से यह समस्या हो सकती है। आइए जानते हैं यह क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है। ट्रिगर फिंगर होने का यह है
Read More