मायावती की एक प्रभावशाली दलित नेता वाली छवि धीरे धीरे धूमिल होती जा रही, जाटव भी छोड़ रहे मायावती का साथ
नई दिल्ली कल लोकसभा चुनावों के परिणाम घोषित हुए। कुछ पार्टियों ने आश्चर्यजनक रूप से अच्छा प्रदर्शन किया तो कुछ को मन मुताबिक नतीजे नहीं मिले। इन्हीं में से एक मायावती की बहुजन समाज पार्टी का प्रदर्शन तो इतना निराशाजनक रहा कि वह अपना खाता तक खोलने में विफल रही। बसपा ना केवल शून्य पर सिमट कर रह गई बल्कि उसका वोट शेयर भी धड़ाम से नीचे गिर गया। इन सब बातों से इतना तो तय है कि बसपा अपना कोर वोटर यानी जाटव समुदाय का समर्थन धीरे धीरे खो
Read More