अमित साध ने बाइकिंग के प्रति अपने प्यार का इजहार किया
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता अमित साध ने बाइकिंग के प्रति अपने प्यार का इजहार किया और कहा, यह आपको जमीन से जोड़े रखता है और मजबूत बनाता है। अमित साध ने अपने विश्वसनीय ट्रायम्फ टाइगर 1200 सीसी पर सवार होकर 5288 किलोमीटर की आश्चर्यजनक यात्रा की, जिसमें उन्हें मनोरम परिदृश्य, अप्रत्याशित क्षण और हृदयस्पर्शी अनुभवों से होकर गुजरना पड़ा। बाइकिंग के शौकीन अमित साध का कहना है कि सड़क यात्राएं उन्हें ज़मीन से जुड़े रहने में मदद करती हैं और मुंबई से लेह तक की उनकी हालिया यात्रा लोगों से जुड़ने
Read More