डालचंद डाडिया के नेतृत्व में मां नर्मदा को अर्पित की गई भव्य चुनरी
खातेगांव/देवास जी हां आज नर्मदा जयंती के अवसर पर खातेगांव के समीप अजनास नगर से राजौर नर्मदा घाट तक भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। यह आयोजन डालचंद डांडिया द्वारा किया गया। डालचंद डांडिया ने बताया कि यह भव्य चुनरी यात्रा प्रति वर्षनुसार के अनुसार हर वर्ष माघ मास शुक्ल पक्ष सप्तमी को अजनास से निबोरा बिलोदा होते हुए मां नर्मदा के राजौर तट पर जाती है जहां के ऊपर करीब तीन राज्य एवं कई जिलों से आए हुए मां नर्मदा के परम भक्त मां नर्मदा को विदाउट जोड़ वाली चुनरी अर्पण
Read More