झुन्नु लाल बैगा का जल जीवन मिशन ने बदला भविष्य
एमसीबी, झुन्नु लाल बैगा की जल जीवन मिशन ने बदला भविष्यछत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम पंचायत पाराडोल की छोटे से गांव बैगापारा में जहां कभी पानी की बूंद-बूंद के लिए संघर्ष होता था, अब जल जीवन मिशन ने नई रोशनी ला दी है। यहां के निवासी झुन्नु लाल बैगा के जीवन में आए बदलाव ने पूरे गांव को आत्मनिर्भरता की राह पर ला खड़ा किया है। पानी की समस्या ने बर्बाद किया था जीवन यापन बैगापारा के लोग लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे थे। गांव
Read More