2 हजार 726 कील से बनाई श्रीराम मंदिर की अद्भुत पेंटिंग : बनारस की बेटी प्रिया सिंह ने रचा इतिहास… देंखे तस्वीर…
इम्पैक्ट डेस्क. काशी की बेटी प्रिया सिंह ने श्रीराम मंदिर की अद्भुत पेंटिंग कर वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड बनाया है। बीएफए फाइनल ईयर की छात्रा प्रिया ने यह पेंटिंग दो हजार 726 कील के जरिये प्लाइबोर्ड पर 26 घंटों में बनाकर विश्व में नया कीर्तिमान बनाया है। उसकी पेंटिंग का उद्घाटन जिले के अपर जिला जज राकेश पांडेय ने किया और सराहना की। पांडेयपुर स्थित बीआर फांडेशन परिसर में उद्घाटन के बाद राकेश पांडेय ने कहा कि यह पेंटिंग सिर्फ मंदिर नहीं, बल्कि आस्था का समंदर है। इस पेंटिंग में भगवान
Read More