चुनाव से पहले ईवीएम और वीवीपैट पर सवाल खड़ा कर रहा विपक्ष आशा के अनुरूप नतीजे आने के बाद ईवीएम मामले पर साधी चुप्पी
नई दिल्ली चुनाव से पहले ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन ) और वीवीपैट (वोटर वेरीफाइट पेपर आडिट ट्रेल) पर सवाल खड़ा कर रहा विपक्ष मंगलवार को आशा के अनुरूप नतीजे आने के बाद ईवीएम मामले पर पहले की तरह फिर से चुप्पी ओढ़ ली है। साथ ही निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर खड़े किए जा रहे सवालों के सुर भी बदल लिए है। अब वह आयोग पर भरोसा जताते दिख रहा है, साथ ही ईवीएम से आए नतीजों को लेकर उल्लास जता रहा है। फिलहाल ईवीएम के परिणामों की इस स्वीकारोक्ति
Read More