तहसील चितरंगी अंतर्गत अतिक्रमण से परेशान, प्रशासन कब करेगा कार्यवाही ?
सिंगरौली/चितरंगी तहसील चितरंगी अंतर्गत ग्राम गढ़वा का है मामला संज्ञान में आया है जिसमें बताया गया कि नम्बर 171 रकवा 0.85हेo के अंश रकवा 0.07 हेo पर अवैध कब्जा किया गया और लगातार जारी है जबकि कृषक द्वारा सीमांकन कराया जा चुका है और जब कृषक जमीन पर कब्जा करने से मना किया जाता है तो जांन से मारने,झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी दी जाती है। उक्त मामले के सीमांकन के विरुद्ध चंदन कोल पिता बड़क कोल निवासी गढ़वा एसडीएम कोर्ट चितरंगी में अपील किया गया है जिस पर
Read More