चावल और मसूर दाल से स्क्रब बनाने का तरीका
साफ, चमकती और निखरा हुआ निखार कौन नहीं चाहता है? हर लड़की की ये इच्छा होती है कि उसके चेहरे के साथ-साथ शरीर की बाकी स्किन भी ग्लो करे। केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल आपकी स्किन को ड्राई कर सकता है और ऐसा भी हो सकता है कि जब तक आप यूज कर रहे हैं, तो तब तक ही उसका असर रहे और बाद में स्किन पहले जैसी ड्राई या ऑयली हो जाए। ऐसे में आप शायद परेशान हो जाएं, इसलिए आज हम आपके के लिए एक ऐसा घरेलू
Read More