भूकंप का फायदा उठाकर पाकिस्तान की जेल से भागे 216 कैदी, अफरातफरी का उठाया फायदा
कराची किसी आपदा को अवसर में कैसे बदलते हैं, यह कोई पाकिस्तान के कराची के कैदियों से सीखें. सोमवार की देर रात को भूकंप आने के बाद कराची की मालिर जेल के कैदियों को सुरक्षा लिहाज से उनके कमरों से बाहर निकालकर मेनगेट तक लाया गया था, लेकिन मौका का फायदा उठाकर कम से कम 216 कैदी भाग गए. जीयो की रिपोर्ट के अनुसार इसकी जानकारी जेल सुपरिटेंडेंट ने दी है. मीडिया से बात करते हुए, अधिकारी ने पुष्टि की कि 80 से अधिक कैदियों को फिर से पकड़ लिया
Read More