आशुतोष राणा और विजय राज की सीरीज ‘मर्डर इन माहिम’ का ट्रेलर रिलीज
मुंबई आशुतोष राणा और विजय राज अपनी अगली सीरीज ‘मर्डर इन माहिम’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। थ्रिलर सीरीज़ 10 मई, 2024 को JioCinema पर रिलीज़ होगी। अब, मेकर्स ने इस थ्रिलर का ट्रेलर जारी कर दिया है। ट्रेलर एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री और मुंबई के अंदरूनी हालात की पड़ताल करता है, जिसमें पीटर (आशुतोष राणा) और जेंडे (विजय राज) के बीच खोई हुई दोस्ती को दिखाया गया है। यह सीरीज लेखक जेरी पिंटो की किताब पर बेस्ड है और टिपिंग प्वाइंट फिल्म्स
Read More