राजिम विधायक रोहित साहू की विज्ञप्ति पर लोग उठा सवाल, निर्देश के बाद महज एक गाड़ी की हुई जब्ती
गरियाबंद रेत माफिया के गुर्गों ने की यूट्यूबर की पिटाई के बाद सक्रिय हुए राजिम अनुविभाग व माइनिंग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 17 हाइवा को जब्त किया है, लेकिन एक भी जेसीबी को जब्त नहीं किया. शासकीय अमले की इस कवायद के साथ राजिम विधायक रोहित साहू की विज्ञप्ति पर भी लोग सवाल कर रहे हैं. राजिम में चल रहे रेत की राजनीति गरमा रही है. अवैध 8 खदानों में मौजूद 14 मशीनों से रोजाना सैकड़ों ट्रिप रेत के अवैध परिवहन पर जनप्रतिनिधियों पर उठ रहे सवालों के
Read More