RBI ने हटाया बैन… रॉकेट बने बजाज फाइनेंस के शेयर, निवेशक गदगद!
मुंबई भारतीय रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस के ‘ईकॉम’ और ऑनलाइन या डिजिटल इंस्टा EMI कार्ड सेगमेंट पर नए लोन की मंजूरी और डिस्ट्रीब्यूशन पर लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए हैं. 15 नवंबर, 2023 को RBI ने बजाज फाइनेंस को अपने दो लोन उत्पादों ‘ईकॉम’ और ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ के तहत लोन की मंजूरी और वितरण को तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया था. एक फाइलिंग में नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने गुरुवार को कहा कि कंपनी द्वारा नियामक की ओर से उठाई गई चिंताओं को दूर करने के
Read More