नवरात्रि व्रत में साबूदाना की खिचड़ी या वड़ा ही नहीं, बल्कि मोमो, चीला और पैनकेक
3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। ऐसे में कई भक्त 9 दिनों तक व्रत करते हैं और व्रत के दौरान साबूदाना खाया जाता है। लेकिन साबूदाने की खिचड़ी, वड़ा या फिर खीर ही क्यों बनाई जाए जबकि आप साबूदाने से कई यूनिक डिशेज भी ट्राई कर सकते हैं। तो इस बार व्रत में अगर आप कुछ डिफरेंट और टेस्टी खाना चाहते हैं या घर वालों को खिलाना चाहते हैं, तो आप साबूदाना मोमो से लेकर साबूदाना पैनकेक तक ये पांच यूनिक रेसिपी ट्राई कर सकते हैं।
Read More