कलेक्टर शुक्ला के निर्देशन मे वृत मोरवा के अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण एवं विक्रय की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई
सिंगरौली आज दिनांक 01/09/2024 को कलेक्टर सिंगरौली श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री खेमराज श्याम के मार्गदर्शन मेंं वृत मोरवा के अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण एवं विक्रय की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई। तलाशी कार्यवाही दौरान आरोपी बेबी देवी w/o बसंत राम स्वीपर निवासी जयंत, श्यामकली गुप्ता w/o सोनू गुप्ता निवासी जयंत, रिंकी केवट w/o गोविंद केवट निवासी गोलाई बस्ती जयंत,गीता सिंह w/o दीपू सिंह निवासी गोलाई बस्ती जयंत, सुखवारिया w/o महेंद्र साकेत निवासी जयंत, पानमति w/o रामबिचारे साकेत निवासी जयंत , राजकुमार
Read More