PoK के जेल से भागे 18 कैदी, , 6 को मिली थी मौत की सजा
रावलकोट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में एक जेल से करीब 18 खतरनाक अपराधी भाग गए, जिनमें से 6 को मौत की सजा सुनाई गई है. एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह घटना शुक्रवार को हुई जब रावलकोट जेल के एक कैदी ने जेल के गार्ड को पिस्तौल दिखाकर जेल की चाबियां लेने पर मजबूर किया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, भागने वाले 18 कैदियों में से 6 मौत की सजा पर थे और अन्य तीन आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. अधिकारी ने
Read More