“दुब्बर ला दू आषाढ़” संविदाकर्मी आंदोलन बर लाचार : साढ़े चार साल बाद भी नियमितिकरण के वादे पूरे नहीं हुए – श्वेता सोनी… 3 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल, कामकाज ठप…
इम्पैक्ट डेस्क. दंतेवाड़ा. सरकार बनने से पूर्व 2018 के जनघोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने संविदा कर्मचारियों से नियमितिकरण का वादा किया था। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के साढ़े चार साल बादनियमितिकरण तो दूर नियमित रूप से जो वेतन बढ़ाना था वह भी नहीं बढ़ाया गया। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि उनकी स्तिथि “दुब्बर ला दू आषाढ़” जैसी हो गई है। चूकि जो नियमित रूप से वेतन बढ़ता था वह भी नहीं बढ़ा और कर्मचारियों की बिना भर्ती किए नई नई योजनाओं का संचालन कर काम का
Read More