विराट कोहली के IPL फाइनल मैच से पहले उनके One8 Commune पब और रेस्तरां पर पुलिस का बड़ा एक्शन, एफआईआर दर्ज
बेंगलुरु IPL फाइनल मैच से 24 घंटे पहले विराट कोहली नई मुसीबत में फंस गए हैं। विराट कोहली के बेंगलुरु स्थित One8 Commune पब और रेस्तरां (Pubs and restaurants) के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। बेंगलुरु पुलिस ने क्रिकेटर विराट कोहली के पब-रेस्तरां के खिलाफ यह एक्शन लिया है। कोहली के One8 Commune पब और रेस्तरां में नो स्मोकिंग जोन नहीं होने की वजह से पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में क्रिकेटर या रेस्तरां की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि
Read More