एलन मस्क की चेतावनी… टेस्ला के कर्मचारी हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस में रहें या इस्तीफा दे दें…
इम्पैक्ट डेस्क. एलन मस्क ने टेस्ला के कर्मचारियों से कहा है कि वे सप्ताह में कम से कम 40 घंटे अपने-अपने कार्यालयों में आएं या कंपनी छोड़ दें। मस्क ने दो अलग-अलग ईमेल में कहा कि लोगों को टेस्ला के हेड ऑफिस में प्रति सप्ताह कम से कम 40 घंटे के लिए उपस्थित होना चाहिए। उन्होंने एक ईमेल में कहा, “यदि आप नहीं दिखते हैं, तो हम मान लेंगे कि आपने इस्तीफा दे दिया है।” इलेक्ट्रेक के अनुसार, मस्क ने पहले ईमेल में कहा, “जो कोई भी दूरस्थ कार्य करना
Read More