जैकलीन फर्नांडीस और नील नितिन मुकेश की नई म्यूजिकल ड्रामा सीरीज़ ‘है जूनून- ड्रीम, डेयर, डॉमिनेट’ का ट्रेलर रिलीज
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस और अभिनेता नील नितिन मुकेश की नई म्यूजिकल ड्रामा सीरीज़ ‘है जूनून – ड्रीम, डेयर, डॉमिनेट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अभिषेक शर्मा निर्देशित और जियो क्रिएटिव लैब्स द्वारा निर्मित, सीरीज ‘है जूनून- ड्रीम, डेयर, डॉमिनेट’ आदित्य भट द्वारा बनाई गई है और इसमें जैकलीन फर्नांडीज, नील नितिन मुकेश, बोमन ईरानी, सुमेध मुदगलकर, सिद्धार्थ निगम, प्रियांक शर्मा सहित कई अन्य नई प्रतिभाओं सहित एक रोमांचक कलाकारों की टोली है। यह सीरीज मुंबई के प्रतिष्ठित एंडरसन्स कॉलेज की ऊर्जावान दुनिया पर आधारित है। यह कहानी
Read More