सचिन ने कहा बदलाव जरूरी है परिवर्तन की लहर है
रायगढ़ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने सारंगढ में चुनावी आम सभा को संबोधित करते हुए 15 मिनट में अपने पार्टी के रीति, नीति,एजेंडे से न्याय घोषणा, और स्थानीय लोकसभा में घोषणा पत्र के आधार पर मतदाताओ से आर्शीवाद मांगे है। जबकि 55 साल देश मे कांग्रेस की सरकार उपलब्धि तथा भाजपा के दस साल कैसा रहा उनको को गिनाए है। तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का आगमन खेलभाटा मैदान के हेलीपैड में हेलीकॉप्टर से उतरे ततपश्चात यहां स्वागत के बाद वे सभा स्थल रवाना
Read More