‘गॉडज़िला’ फ्रेंचाइजी की 12 फिल्म में एक ही एक्टर ने निभाई गॉडज़िला की भूमिका
न्यूयोर्क हाल ही में सिनमेघरों में ‘गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ रिलीज हुई, जिसने भारत के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली है। आज बात करेंगे उस एक्टर की जिन्होंने एक या दो नहीं बल्कि 12 फिल्मों में ‘गॉडजिला’ का किरदार निभाया है। आइए जानते हैं कि ‘गॉडज़िला’ के इस भारी भरकम सूट की वजह से उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था और कैसी तैयारी करनी पड़ती थी। एक्टर का नाम है हरुओ नकाजिमा, जो एक जापानी एक्टर हैं जिन्होंने पहली बार बड़े पर्दे पर गॉडज़िला
Read More