संसद : सरकारी कार्यक्रमों में मांसाहार व निजी क्षेत्र में रिश्वतखोरी पर लगाएं पाबंदी… आएंगे निजी विधेयक…
इम्पैक्ट डेस्क. सभी सरकारी कार्यक्रमों के दौरान मांसाहार (non-veg food) परोसने की मांग उठी है। इसे लेकर संसद के शीत सत्र में निजी विधेयक लाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक विधेयक निजी क्षेत्र में रिश्वतखोरी पर लगाम के लिए भी लाया जाएगा। इन पर सत्र में गंभीर मंथन हो सकता है। इन दो निजी विधयकों के अलावा भी कुछ अन्य ऐसे ही विधेयक शीत सत्र में लाए जाने की संभावना है। सदस्यों ने लोकसभा के विचारार्थ कुल 20 निजी विधेयक पेश करने का प्रस्ताव दिया है। इन्हें लोकसभा की
Read More