नशे में गाड़ी चलाना BTS के सुगा को पड़ा भारी, पुलिस ने लगाया 9 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना
साउथ कोरिया साउथ कोरिया के फेमस म्यूजिक बैंड BTS के मेंबर सुगा के लिए पिछले कुछ महीने चुनौतियों से भरे रहे। अगस्त में नशे में गाड़ी चलाने (ड्रिंक एंड ड्राइव) की घटना के बाद उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। अब पॉप स्टार को कोर्ट से सजा मिलने के बाद कुछ राहत मिली है। सुगा पर नशे में इलेक्ट्रिक स्कूटर (ई-स्कूटर) चलाने के लिए 15 मिलियन वॉन (लगभग 9,30,000 रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। कोरिया टाइम्स के अनुसार, सियोल कोर्ट ने समरी ऑर्डर जारी किया है। इसमें
Read More