वर्दी में मारा दो पैग, नशा इतना कि सड़क पर ही लेट गया
रायपुर रायपुर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे पुलिस विभाग को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस जवान ने वर्दी में दो पैग पिया और शराब के नशे में धुत्त होकर सड़क पर पड़े होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। जिस वर्दी पर आपको भरोसा है कि वो आपकी रक्षा करेगी लेकिन वहीं वर्दी अब ‘दो पैग’ के नशे में इतनी चूर हो गई कि वर्दी पहने आरक्षक को ये भी होश नहीं रहा
Read More