सुपरस्टार और आम लड़की की इंटेस लव स्टोरी है जुबली टॉकीज़- शोहरत. शिद्दत.मोहब्बत : अभिषेक बजाज
मुंबई, जानीमाने अभिनेता अभिषेक बजाज का कहना है कि उनका नया सीरियल जुबली टॉकीज़ -शोहरत. शिद्दत.मोहब्बत एक सुपरस्टार और आम लड़की की इंटेस लव स्टोरी है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के नये शो जुबिली टॉकीज़-शोहरत.शिद्दत.मोहब्बत में अभिषेक बजाज ने सुपरस्टार अयान ग्रोवर की भूमिका निभायी है।अभिषेक बजाज ने काफी समय के बाद टीवी पर वापसी की है। अभिषेक बजाज ने बताया,मैं जुबली टॉकीज में अयान ग्रोवर नाम का किरदार निभाकर एक्साइटेड हूं। मैं यह ध्यान रखता हूं कि मैं दर्शकों के लिए क्या अलग लेकर आ रहा हूं। मैं सब कुछ
Read More