ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच बहुप्रारुपीय श्रृंखला अगस्त में निर्धारित
नई दिल्ली ऑस्ट्रेलियाई ए महिला क्रिकेट टीम अगस्त में क्वींसलैंड में बहुप्रारुपीय श्रृंखला में भारत ए से भिड़ेगी। घरेलू टीम की ओर से में ताहलिया मैकग्राथ, किम गर्थ, मेगन स्कट और टायला व्लामिनक सीमित ओवरों के मैचों में हिस्सा लेंगी। भारतीय ए टीम इस दौरे पर ब्रिस्बेन में तीन टी20, मैके में तीन 50 ओवर के मैच और गोल्ड कोस्ट में चार दिवसीय मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम की उप-कप्तान मैकग्राथ टी20 और 50 ओवर की टीमों की कप्तानी करेंगे, जबकि क्वींसलैंड की ऑलराउंडर चार्ली नॉट चार दिवसीय टीम की अगुआई
Read More